शुक्रवार, 2 जून 2017



      अब जबकि हर शख्स की पीठ  में एक खंज़र  है और दूसरा हाथ में ....
  तुम्हारे जुल्फों की घनी छांव ......
जैसे पेड़ों की पत्तियों से छनकर आती सुबोह .....
....धान रोपते हुए औरत के जानु पर पड़ी पानी की एक नन्ही बूँद बहुत अहिस्ता से नीचे सरक जाती है ....

चलो घूम कर आएं ......एल्लोरा या हिमालय ....?
नहीं लूडो खेलतें हैं .......साँप -सीड़ी
बूढ़े लोगों को सीढ़ियों पर चढ़ने में कठिनाई होती है
पर मेरे पैर में तो स्केट्स लगें हैं और मैं
ट्रेन की पटरियों पर धड़धड़ाते हुए जा रहा हूँ..
ओह! ये ट्रेन रोज़ इतने लोगों को कहाँ ले जाती है?
पापा मैं पूरी ट्रेन खाना चाहता हूँ, मैं सरकार हूँ!
किसानों, मजदूरों के पेट नहीं भरते, वो पापी हैं न?
पर हमारी सरकार तो अच्छी है, जो
उनको मुवावज़े वगैरह समय समय पर देती है!

ओह! बारिश तेज़ हो गई
तो चलो भीग कर आए...
फूलदान में रखा फूलों का गुच्छा
अपनी आखिरी खुश्बू बिखेरकर सूख चुका है।
तुम अपने कंडीशन्ड किए हुए बाल ड्रायर से सुखा रही हो,
इसकी खुशबू से पूरा कमरा भर गया है,
और मेरा पेट भी।
हरिया भी इस बार देसी बीज को छोड़कर
विदेशी बीज खेतों में बो रहा है....
खाद की तरह....
कह रहा था कि- अब हमारी धरती दूसरे देशों का 'घूर' है,
अब माताएँ बच्चे नहीं जनती, मशीनें बच्चे पैदा करती हैं,
और कुछ दिनों में वो बच्चों की पूरी एक खेप आयात करेगा
और उनसे अपना खेत जुतवायेगा।

आह! तुम्हारी उंगलियों के पोर...
मेरे घुघराले बालों में उलझ गए हैं, समय की तरह
समय क्यों भागता है?
क्या कोई इसके पीछे पड़ा है?
कुत्ते भाग रहें हैं शहर से जंगल की ओर.....
और जंगल के जानवर पता नहीं कहाँ.....

तुम कितनी स्ट्रांग हो!
पहाड़ की तरह
और मैं समंदर
जो रोज़ पछाड़े खाता है
तुम्हारे दर पर.....

नर्म, सुर्ख़, मुलायम तुम्हारे होंठ
तुम्हारे रुख़सार कि जैसे शाम ढल रही हो
बहुत आहिस्ता
रोज़ शाम को गाँव की औरतें, पड़ोसी से आग माँगती हैं
चूल्हे जलाने के लिए
रोटियाँ तो अब सिर्फ देश और राज्यों की
राजधानियों में सेंकी जाती हैं.....
बुद-बुद कर जाने क्या पकता रहता है
 इस भगौने में....
(या कि मेरे दिल में..)
क्या तुम्हारे पास भी है बुदबुदाहट या कि एक अदद दिल?
वो दिल जो मैंने बनाया था, एक पेड़ पर,
उस हँसिये से जिसे लेकर तुम
गेहूँ की नन्ही बालियां काटने जा रही थी
पड़ोसी के खेत से...
फिर वही दिल तुमने बनाया था
मेरे दिल के पास वाली जेब से कलम निकालकर
दिल्ली में... किसी मुगल बादशाह की मज़ार पर
तुम कितनी नासमझ हो!
सरकार कितना पैसा खर्च करती है
इन खंडहरों के संरक्षण पर!
जिन्दों को मारो, मुर्दों को जिलाओ
अतुल्य भारत बनाओ!

आह! तुम्हारी इक मुस्कुराहट पे
लाखों हिन्दुस्तां कुर्बान!
और इसमें रहनेवाले लोग?
अरे लोगों, तुम्हारा क्या?
दिल-ओ-दिमाग या ज़र-जोरू-ज़मीन?
तुम जानो तुम्हारा रहनुमा जाने!

रहनुमाई और मसीहाई
बेताल की तरह
सूखे पेड़ों की शाखों पे उल्टे लटके हुए हैं
और बच्चे उनपर पत्थर मार रहें हैं
मीठे आमों की गुठलियां समझकर
कोई इन्हें भी दे दो
इमली के बूटे और बेरी के बेर
(या कि स्ट्रॉबेरी)
ये भी बनना चाहते हैं अमरीका की तरह
इस जंगल में सिर्फ दो शेर....

आह! तुम्हें देखकर मुझे ग़ालिब का शेर याद आ जाता है
मुश्किलें इतनी पड़ी मुझ पर की आसां हों गईं.....
मैं फिदा हूँ कि तुम हर मुश्किल बात भी
कितनी आसानी से कह देती हो!
एकदम तीर की तरह सीधे
और मुझे लगता है कि तुम्हारी भौहें कमान है
जो मेरे दिल में जाकर खिंच जाती हैं!
मुझसे पूछता है हाज़ी का छोटा पोता
इस देश की कमान किसके हाथ में है?
कमान अब हाथों में नहीं पंजों में है
पंजे खुरच रहें हैं धरती का सीना........


-बस्ती से

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें